सपही व बेलवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पुलिया समेत ध्वस्त, कई गांवों का संपर्क कटा
बगहा (बिहार): बगहा और रामनगर के बीच सपही से बेलवा जाने वाली मुख्य सड़क में पुलिया ध्वस्त हो जाने से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. तीन दिनों की लगातार बारिश ने सड़क और पुलिया की गुणवत्ता की पोल खोल दी है. ध्वस्त पुलिया के कारण तीन पंचायतों के दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. ग्रामीणों के अनुसार, कुछ माह पहले ही इस सड़क का मरम्मत हुआ था, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने बगहा दो बीडीओ और जिला पदाधिकारी से शिकायत की है. स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि पुलिया की दुर्दशा अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत का परिणाम है. भारी बारिश के कारण चारों तरफ पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.