गुमनामी के अंधेरे में मढ़ौरा की चीनी मिल, चालू होने के आस में वर्षों से ठगे जा रहे लोग
सारण जिले का प्रसिद्ध औद्योगिक नगर मढ़ौरा इन दिनों गुमनामी के अंधेरे में है. दरअसल चीनी मिल की 1500 एकड़ जमीन बंजर हो गयी है. मढ़ौरा चीनी मिल बंद होने से भी किसान जूझ रहे हैं. वहीं, मिल चालू होने की आस में मजदूरों को भी बार-बार धोखा मिल रहा है. चीनी मिल की जमीन पर अवैध कब्जे के कारण इस मिल के चालू होने की उम्मीद भी धूमिल होती जा रही है. जानिए क्या कहते हैं मढ़ौरा के लोग.