Sasaram News: नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार के सामने आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, देखें वीडियो
खबर सासाराम से है. कांग्रेस के सासाराम के नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार के समक्ष कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मंगलवार का बताया जाता है. जब सांसद चुने जाने के बाद सासाराम के एक कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. जावेद अख्तर के घर एक चाय पार्टी रखी गई थी. जिसमें कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पहुंचे थे. बताया जाता है कि इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह भी मौजूद थे. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नव निर्वाचित सांसद मनोज कुमार हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. चुकी इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन यह नोक झोक संभवत: चुनाव के दौरान एक दूसरे को सहयोग नहीं करने को लेकर आरोप प्रत्यारोप से संबंधित बताया जाता है.