BPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह जारी, गांधी मैदान में छात्र संसद का आयोजन, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति
बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह गांधी मैदान में लगातार जारी है. आज यहां छात्र संसद भी बुलाई गई है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों के जुटने की उम्मीद है. हालांकि, जिला प्रशासन ने गांधी मैदान में एकत्र होने की अनुमति नहीं दी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज़ उठाएंगे और गांधी मैदान तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास करेंगे. रघुपति राघव राजा राम का गान करते हुए, सुबह से ही धरनास्थल पर अभ्यर्थी जुटने लगे हैं. उनका कहना है कि आज सभी स्थानों से अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचेंगे. इस आंदोलन में प्रशांत किशोर के भी शामिल होने की उम्मीद है.