सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों में दिखा खासा उत्साह, शहर से गांव तक निकली कावड़ यात्रा
सिमडेगा: सावन की पहली सोमवारी पर सिमडेगा शहर से लेकर गांव तक शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला. सिमडेगा के कुंज नगर निवासी शंख नदी से कावड़ यात्रा में शामिल होकर शिव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इसके बाद भंडारा का आयोजन भी किया गया. ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह चरम पर रहा. बीरू में बड़े पैमाने पर कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष कांवड़ियों की टोली "हर-हर महादेव" के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. टुकुपानी के शिव भक्तों ने पंडरीपानी नदी से पांच किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर झूमते हुए टुकुपानी देवी गुड़ी शिव मंदिर पहुंचे और वहां पूरे भक्ति भाव से जलाभिषेक किया. इसके बाद भक्तों ने भंडारे में भाग लिया.