सावन के पहले सोमवारी पर पंचमुखी शिव मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीवान: सावन के पहले सोमवारी पर महादेवा के प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा. भक्त भगवान शिव के नारों के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं. दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु "जय शिव" और "हर हर महादेव" के नारों के साथ जलाभिषेक कर भगवान शिव से मन्नतें मांग रहे हैं. शिव भक्तों में सबसे अधिक महिलाएं शामिल हैं. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर उत्साहपूर्वक जलाभिषेक कर रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस जवानों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मंदिर समिति के सदस्य भी तैनात किए गए हैं ताकि जलाभिषेक के दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो. मौके का जायजा ज़ी मीडिया संवाददाता अमित कुमार सिंह ने लिया.