पटना में फरवरी तक बनेगा दूसरा सीएनजी मदर स्टेशन, गर्दनीबाग में हो रहा तैयार
पटना में सीएनजी की कमी को दूर करने के लिए फरवरी तक दूसरा सीएनजी मदर स्टेशन तैयार हो जाएगा. यह स्टेशन गर्दनीबाग स्थित सरकारी अस्पताल के पास बन रहा है, जहां से सीएनजी गैस की आपूर्ति की जाएगी. पटना में सीएनजी गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में यह स्टेशन महत्वपूर्ण साबित होगा. अब तक 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और शेष 10 प्रतिशत काम अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इस स्टेशन से हर दिन लगभग 4000 से ज्यादा सीएनजी गाड़ियों में गैस भरी जाएगी. जुलाई तक इसे पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य रखा गया है.