बिहार में भीषण गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित, ऑटो-रिक्शा चालकों की कमाई पर भी पड़ रहा असर
बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी का असर लोगों के जनजीवन पर भी पड़ रहा है. राजधानी पटना का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है तो वहीं बिहार के कई हिस्सों का तापमान 45 पार कर चुका है. राजधानी पटना में ऑटो चालक और रिक्शा चालक की भी परेशानी बढ़ी है. अत्यधिक गर्मी की वजह से लोग घरों से कम निकल रहे हैं जिसकी वजह से उनकी कमाई पर भी काफी असर पड़ रहा है. सवारी नहीं होने की वजह से वह ऑटो को छांव में लगाकर आराम करते हैं. सुबह और शाम के वक्त में ही वह ऑटो चला पाते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का अभी मानना है कि आने वाले दिनों में 72 घंटे काफी महत्वपूर्ण रहेंगे उसके बाद ही तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा.