सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म, Shahnawaz Hussain ने की NDA प्रत्याशियों को जिताने की अपील
सातवें चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं है. पूरे देश के जनता से अपील करता हूं कि भारी वोट से एनडीए के उम्मीदवारों को जिताइए. देश में मोदी की सरकार बन रही है. मोदी को जीतने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है. राजद जीरो था जीरो है और जीरो ही रहेगा. हम लोग भारी वोट से जीत रहे हैं. पाटलिपुत्र और पटना साहिब की सीट भी हम लोग जीत रहे हैं.