पूर्व केंद्रीय मंत्री Shahnawaz Hussain ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-`बिहार में 40 में से 40 सीटें आएगी`
सौरभ झा Sun, 02 Jun 2024-9:36 pm,
पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनाज हुसैन ने कहा कि न तो विपक्ष को एग्जिट पोल पसंद है और न ही मीडिया. मीडिया भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उसने एग्जिट पोल दिखाया. अगर विपक्ष भाजपा के आंकड़े सुन लेगा तो विपक्ष बेहोश हो जाएगा. 4 जून को नतीजा सबके सामने होगा. इंडिया अलायंस के लोगों ने माहौल बनाने के लिए मीटिंग की. केजरीवाल साहब को तिहाड़ जाना था, इसलिए सबने इकट्ठा होकर उन्हें विदाई देने के लिए दावत दी और 295 का आंकड़ा लेकर आए जो फर्जी है. उन्हें 195 भी नहीं मिलेंगे, इंडिया अलायंस 100 सीटों पर सिमट जाएगा.