CM Nitish Kumar पर Shakti Yadav का हमला, करीबी सहयोगियों पर लगाए गंभीर आरोप
पटना: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है. यादव ने नीतीश कुमार के करीबी सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के व्यवहार से बिहार प्रतिदिन शर्मसार हो रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब 'कुर्सी कुमार' से 'चरण वंदना कुमार' बन गए हैं. यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आसपास रहने वाले अधिकारी और सहयोगी उन्हें गुमराह कर रहे हैं और उनका स्वभाव मुख्यमंत्री पद की गरिमा को नष्ट कर रहा है. शक्ति यादव ने कहा, "नीतीश कुमार के करीबी लोग उन्हें क्या खिला रहे हैं कि उनका व्यवहार बदलता जा रहा है. इससे मुख्यमंत्री पद की गरिमा रसातल में जा रही है." यादव ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके आसपास परिक्रमा करने वाले लोग केवल गाल बजा रहे हैं.