Lalu Yadav के बयान पर Shakti Yadav का पलटवार, कहा- `CM Nitish अचेतन अवस्था में हैं`
सौरभ झा Tue, 10 Dec 2024-9:57 pm,
राजनीतिक बयानबाजी में और भी गर्मी आ गई है, जब आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लालू प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया दी. शक्ति यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं और विधानसभा में महिलाओं के बारे में उनके जो शब्द थे, वह सबको याद हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने मुहावरे का इस्तेमाल किया था, जो पूरी तरह से संदर्भ से बाहर नहीं था. शक्ति यादव ने इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए यह स्पष्ट किया कि यह बयान किसी भी गलत मंशा से नहीं था. यह बयानबाजी अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है, और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.