संविधान दिवस पर शंभवी चौधरी ने दिया बयान, कहा- `अब मैथिली में भी उपलब्ध है भारतीय संविधान`
संविधान दिवस के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शंभवी चौधरी ने गर्व के साथ कहा कि अब भारतीय संविधान मैथिली भाषा में भी उपलब्ध है, जो बिहार राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने इसे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया. विपक्ष द्वारा भाजपा पर संविधान में बदलाव के आरोपों पर शंभवी चौधरी ने कहा कि यह आरोप एक झूठी नैरेटिव बनाने के प्रयास हैं, जो जनता को गुमराह करने के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय संविधान से प्रेरणा ली जाती है, और भाजपा का संविधान को बदलने का कोई इरादा नहीं है.