ममता बनर्जी के बयान पर शांभवी चौधरी का तीखा पलटवार, कहा- `असफलता से वो विचलित हैं`
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बिहार के बारे में दिए गए बयान पर एलजेपी (रामविलास) की नेता शांभवी चौधरी ने कड़ा जवाब दिया है. शांभवी ने कहा कि ममता बनर्जी कौन होती हैं यह कहने वाली कि "बिहार जलेगा." उन्होंने ममता के राज्य में हुई घटनाओं को स्टेट मशीनरी की असफलता करार देते हुए कहा कि ममता खुद अपने राज्य की स्थिति से परेशान हैं और इसीलिए बिहार पर टिप्पणी कर रही हैं. शांभवी ने जोर देकर कहा कि बिहार मजबूती से खड़ा है और किसी भी बाहरी बयान से प्रभावित नहीं होगा. अपनी पार्टी में टूट को लेकर उन्होंने कहा कि सब ठीक है.