`Mukesh Sahni के पिता की हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए` : Shambhavi Choudhary
लखीसराय में समस्तीपुर की लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर दुःख जताते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचीं शांभवी चौधरी ने जिला अतिथि गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है और एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. उन्होंने अपील की कि प्रशासन को अपना काम करने दें और हर चीज में राजनीति न करें.