Tejashwi Yadav के बयान पर नवनिर्वाचित सांसद Shambhavi Choudhary ने दिया जवाब, कहा-`विपक्ष का काम है बोलना`
Shambhavi Choudhary to Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर सीट से नवनिर्वाचित सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि विपक्ष का काम है, विपक्ष कुछ न कुछ बोलेगा लेकिन हमारा मानना है कि हमने (एनडीए) बहुत सफल तरीके से सरकार बनाई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 'झुनझुना' वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमें इतने अच्छे मंत्रालय मिले हैं. मंत्रालय छोटा हो या बड़ा, यह उनका नजरिया है. हमें काम करने से मतलब है.