देश की सबसे युवा सांसद बनीं Shambhavi Choudhary, कहा- `समस्तीपुर ने बेटी मान लिया`
समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी देश की सबसे युवा सांसद बन गई हैं. जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समस्तीपुर ने मुझे अपनी बेटी के रूप में स्वीकार किया है. यह हमारे प्रधानमंत्री और सीएम नीतीश के प्रति उनका प्यार और विश्वास है. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया और उनका आभार जताया. सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे उनका पारिवारिक रिश्ता है. उन्होंने हमें और चिराग भैया को बधाई दी है.