प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार कल सुबह, बेटे अंशुमान सिन्हा ने जताई गहरी दुख
पटना: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 8:00 से 9:00 बजे के बीच पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. अंशुमान ने कहा, "यह पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है. माँ जैसी दूसरी शख्सियत शायद ही कभी हो पाएगी." लोकगीतों में अपनी अद्वितीय आवाज और छठ महापर्व जैसे अवसरों पर अमिट छाप छोड़ने वाली शारदा सिन्हा की कमी को पूरा करना असंभव है. उनका संगीत देशभर के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा. उनके निधन से न केवल बिहार बल्कि पूरा देश उनके योगदान को याद कर रहा है.