स्वामी रामभद्राचार्य के साथ शारदा सिन्हा का पुराना वीडियो वायरल, गारी गीत सुनाते हुए नजर आईं लोकगायिका
पटना: शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका का निधन आज छठ महापर्व के 'नहाय खाय' के अवसर पर हो गया है, जिससे पूरे बिहार और देश में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं लोकगायिका शारदा सिन्हा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज को गारी गीत गाकर सुनाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में शारदा सिन्हा की सहजता और उनकी परंपरागत गायकी का अंदाज लोगों को उनकी पुरानी यादें ताजा कर रही है. वीडियो में, बिहार की इस सांस्कृतिक प्रतीक का गाना स्वामी रामभद्राचार्य के समक्ष अपनी मिठास भरी आवाज में गारी गीत प्रस्तुत करते नजर आ रहीं हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसके बाद इस पोस्ट पर लोग भावविभोर हो कर कमेंट कर रहे.