`सिंघम` के नाम से मशहूर आईपीएस शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, राजनीति में एंट्री के कयास
बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जनता के बीच ‘सिंघम’ की पहचान बनाई, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि वह बिहार को नहीं छोड़ेंगे. लांडे ने विभिन्न जिलों में काम करते हुए अपराध पर लगाम कसी थी. अब उनके इस्तीफे के बाद अटकलें तेज हैं कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया.