`रुपौली उपचुनाव में हार की समीक्षा करेंगे, जनता के फैसले का सम्मान` : Shravan Kumar
सौरभ झा Sun, 14 Jul 2024-6:59 pm,
नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखंड के गोडिहा और लोहड़ी ककड़िया गांव में लगभग 68 लाख 23 हजार रुपये की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इन सड़कों से किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और दर्जनों गांवों के निवासियों को लाभ होगा. मंत्री ने बताया कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है और 2025 तक प्रत्येक गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण गांवों में अब शहर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं. रुपौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हार पर उन्होंने कहा कि पार्टी जनता के फैसले का सम्मान करती है और भविष्य में गलतियों से बचने का प्रयास करेगी.