NEET पेपर लीक मामले में Shravan Kumar का बयान, कहा- `दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी`
नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के करीबी संदेह के घेरे में हैं. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि मामले की व्यापक जांच हो रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. श्रवण कुमार ने स्पष्ट किया कि चाहे आरोपी विपक्ष से हो या सत्ता पक्ष से, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. सत्यता जल्द ही सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी." इस बीच, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, लेकिन सरकार ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.