मुंगेर में श्रावणी मेला के लिए विशेष इंतजाम, कांवरियों के लिए टेंट सिटी तैयार, ठहरने की अच्छी व्यवस्था
सौरभ झा Sun, 21 Jul 2024-7:15 pm,
मुंगेर: 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला के लिए मुंगेर जिले के कच्ची कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. बिहार सरकार ने 26 किलोमीटर लंबे कच्ची कांवरिया पथ पर दो वाटरप्रूफ टेंट सिटी का निर्माण कराया है. इन टेंट सिटी में 200 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें गद्दा, तकिया, चादर और कूलर शामिल हैं. इसके अलावा, शुद्ध पेयजल, शौचालय और झरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. टेंट सिटी मैनेजर सुधीर सिंह ने बताया कि टेंट सिटी का निर्माण धोबाई और रामपुर पंचायत के खैरा गांव में किया गया है. हर टेंट सिटी में 20 शौचालय बनाए गए हैं, जिनमें 10 महिला और 10 पुरुष शौचालय शामिल हैं. ये सभी सुविधाएं कांवरियों के लिए निशुल्क हैं.