Shrishti Uttrakhandi ने `Kamar Up Kamar Down` गाने पर खूब मटकाई कमर, वीडियो हुआ वायरल
उत्तराखंड की मशहूर सोशल मीडिया स्टार शृष्टी उत्तराखंडी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह नीलकमल सिंह के पॉपुलर गाने 'Kamar Up Kamar Down' पर खूब मटकती नजर आ रही हैं. शृष्टी उत्तराखंडी ने इस गाने पर डांस करते हुए अपनी डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शृष्टी के डांस मूव्स और उनके इस शानदार वीडियो को देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं और वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं.