Shweta Mahara और Neelkamal Singh ने भोजपुरी गाना `Gaana Dj Par Baaji` से मचाया बवाल, डांस मूव्स वायरल

सौरभ झा Dec 15, 2024, 19:47 PM IST

Bhojpuri News Song Gaana DJ Par Baaji: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी श्वेता महारा और नीलकमल सिंह ने अपने नए गाने 'गाना डीजे पर बाजी' से तहलका मचा दिया है. इस गाने में दोनों के जबरदस्त डांस मूव्स और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. गाना का रील वीडियो जैसे ही श्वेता महारा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वह वायरल हो गया और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. श्वेता महारा की अदाएं और नीलकमल सिंह का स्टाइल गाने को और खास बना रहा है. गाने का म्यूजिक और बोल पार्टी के मूड को सेट करने वाले हैं, जो इसे दर्शकों का फेवरेट बना रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link