गायक Kailash Kher ने Chandrayaan-3 की लैंडिंग से पहले भारतीयों को एक गाना किया समर्पित
चंद्रयान-3 की लैंडिंग से पहले गायक कैलाश खेर ने भारत के तीसरे चंद्रमा मिशन पर एक गान गया है। गाने के बोल कुछ ऐसे हैं 'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर, तू खुद पर यकीन कर...जब एक ही मिली है जिंदगी, कुछ सोच मत चाहे आर हो या पार हो...'. सुनें गाना