सरकार के हर घर बिजली दावे की खुली पोल, तीन साल से अंधेरे में ढाई सौ घर
सरकार का हर घर बिजली पहुंचाने का दावा पश्चिम चंपारण के सूरजपुर पंचायत के सिंगहि मसान ढाब गांव में खोखला साबित हो रहा है. जी मीडिया के रियलिटी चेक में पता चला कि वार्ड नंबर 9 और 10 के ढाई सौ घर पिछले तीन साल से बिजली के बिना हैं. प्रधानमंत्री ग्रामीण सौर ऊर्जा योजना के तहत लगाए गए सोलर प्लांट खराब हो चुके हैं, जिससे इन गांवों में बिजली सप्लाई बंद है. ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी समस्या सुलझाने नहीं पहुंचा. बिजली की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीण अब लालटेन जलाने पर मजबूर हैं. सरकार के दावे की हकीकत इस रियलिटी चेक में उजागर हुई.