Sita Soren का Hemant और Kalpana Soren पर बड़ा आरोप, कहा-`थाली में सजाकर सौंप दी थी सत्ता, लेकिन संभाल नहीं सके`
सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जीजा-साली कभी नहीं लड़े, हमने उन्हें थाली में परोसा है. वे संघर्ष और दुनियादारी के बारे में क्या जानते हैं? उन्होंने शिबू सोरेन का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा ने जो संघर्ष किया, हमारे पति दुर्गा सोरेन ने जो संघर्ष किया, आज उसी का परिणाम है कि हमें झारखंड मिला और हमने उन्हें सत्ता और पद दिया, लेकिन आज लोग हमारा सम्मान करना भूल गये हैं. जानिए सीता सोरेन ने और क्या आरोप लगाए.