BJP की सदस्यता लेने के बाद Sita Soren की पहली प्रतिक्रिया, कहा- `झारखंड को बचाना है`
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सीता सोरेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैंने 14 साल तक पार्टी की सेवा की है. मुझे पार्टी से वह सम्मान नहीं मिला जिसकी मैं हकदार हूं. उन्होंने कहा कि मैं स्वर्गीय दुर्ग सोरेन के सपने को पूरा करने के लिए जेएमएम में शामिल हुई थी, राज्य बने 24 साल हो गए, लेकिन आज तक इसकी उपेक्षा हुई है. लोग पलायन कर रहे हैं. वहां के लोग चाहते हैं कि वहां विकास हो. आज भी झारखंड विकास से कोसों दूर है. हमें जीत का पूरा भरोसा है, हमारा लक्ष्य झारखंड को बचाना है, झुकाना नहीं.