Sitamarhi का आम विदेशों में घोलेगा अपनी मिठास, दुबई, स्वीडन और यूएसए से आए ऑर्डर
सौरभ झा Thu, 13 Jun 2024-6:44 pm,
Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी का आम विदेशों में अपना स्वाद बिखेर रहा है. किसान आलोक कुमार की मेहनत की पहल अब रंग ला रही है. यह आम आधुनिक तरीके से तैयार किया गया है. इस आम को अब विदेशों में भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. आलोक कुमार ने अपना खेत संस्था के संचालक हैं और वह कृषि समन्वयक और अग्रणी आम उत्पादक सुविधा शुरू किये है. मालदह, बंबइया, जर्दालु समेत अन्य किस्म के आम का आधुनिक तरीके से उत्पादन करते हैं. अपना खेत संस्था को इस बार भारत के 18 राज्य के अलावा दुबई, स्वीडन और यूएसए से ऑर्डर आया है. पिछले वर्ष भी विदेश से ऑर्डर आया था, लेकिन तकनीकी कारणों से सप्लाई नहीं हो पाया था. खास बात यह है कि पैक किया गया आम 10 दिन तक खराब नहीं होता है. फिलहाल ‘अपने खेत’ को तीन देश से ऑर्डर आया है. देखें पूरा वीडियो..