Siwan News: मेहंदार मंदिर परिसर में पुजारी और फूल व्यवसायियों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
Siwan News: सिवान का मेहंदार मंदिर परिसर में पुजारियों और फूल व्यवसायियों में जमकर लाठियां चली है. इस घटना में दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग घायल हो गए है. घायलों को गंभीर हालत में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आधे घंटे तक मंदिर परिसर मारपीट का अखाड़ा बना रहा. इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है. घटना सिसवन थाना क्षेत्र के मेहंदार मंदिर परिसर का है. वीडियो मे दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार करता दिख रहा है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. उसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर पुजारी और फुल व्यवसायी आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से प्रहार भी शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल से सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.