तेजस्वी यादव की सभा में ईंट लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में
जन विश्वास यात्रा को लेकर जब तेजस्वी यादव सीवान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो एक युवक ईंट लेकर मंच के पास पहुंच गया. इस बीच ईंट मारने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिया गया युवक मोतिहारी का बताया जा रहा है, जो तेजस्वी यादव की जनसभा में पहुंचा था. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है.