कांवरिया पथ पर नन्हें कांवरिया बच्चों का उत्साह, महादेव का आशीर्वाद लेने चले बैद्यनाथ धाम
भागलपुर: सावन के इस पावन महीने में कांवड़िया पथ पर छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखने लायक है. इन छोटे-छोटे बच्चों को कांवड़िया पथ पर "छोटू बम" कहा जाता है. बच्चे पिता के कंधे पर बैठकर, मां का हाथ पकड़कर, और कुछ अपने माता-पिता की गोद में खेलते-कूदते बैधनाथ धाम की ओर बढ़ रहे हैं. खगड़िया के श्रद्धालु अपने दो बच्चों को लेकर बैधनाथ धाम जा रहे थे. उन्होंने बताया कि महादेव से बेटा और बेटी की कामना की थी, जो पूरी हुई. अब वे महादेव के दरबार में जाकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं. सिद्धार्थनगर यूपी के एक कांवड़िया ने बताया कि उन्होंने महादेव से बेटी मांगी थी, और अब वह अपनी बेटी को लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं, जहां वे उसका मुंडन संस्कार करवाएंगे. इस प्रकार, कांवड़िया पथ पर बच्चों का हर्ष और उत्साह देखते ही बनता है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.