Nawada News: दरोगा को काटा सांप, गैलन में बंद कर लाया अस्पताल
नवादा जिले के मेसकौर थाना परिसर में दरोगा संजीव कुमार को सांप ने काट लिया. घटना के बाद संजीव कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर नवादा सदर अस्पताल लाया गया. दरोगा अपने साथ सांप को भी एक गैलन में बंद करके अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसे देखकर अस्पताल में भीड़ लग गई. दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि ड्यूटी से लौटकर खाना खाकर सो रहे थे, तभी अचानक पैर में सांप ने काट लिया. उन्होंने तुरंत थाना के अन्य कर्मचारियों को सूचना दी और एक संपेरा बुलाकर सांप को पकड़ा और गैलन में बंद कर दिया. उनका मकसद था कि सांप की पहचान कर सही तरीके से इलाज हो सके. पुलिस मेंस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि संजीव कुमार का स्वास्थ्य ठीक है और उनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है.