Sonu Sood फिल्म `फतेह` की शूटिंग के दौरान शर्टलेस होकर बाइक पर निकले, देखें वीडियो
Sonu Sood Viral Video: अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के behind-the-scene का वीडियो साझा किया है. इसमें उन्हें पहाड़ों पर एक रोमांचक यात्रा करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में आप अभिनेता का एडवेंचर के प्रति प्रेम देख सकते हैं. सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें केवल शॉर्ट्स पहने और बुलेट बाइक चलाते देखा जा सकता है. सोनू सूद को वीडियो में बाइक राइड के दौरान पर्यटकों से मिलते हुए भी देखा जा सकता है. खूबसूरत पहाड़ों के बीच इंजन की गर्जना के साथ, सोनू सूद घुमावदार सड़कों और चुनौतीपूर्ण ऊंचाइयों पर बाइक राइड करते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें की सोनू सूद ने 'फतेह' की शूटिंग पूरी कर ली है.