Spanish woman rape case: झारखंड पीड़ित मुआवजा योजना के तहत पीड़िता को दिया गया मुआवजा, देखें रिपोर्ट
02 मार्च को दुमका में एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में पीड़िता को लगभग 10 लाख रुपये का मुआवजा सौंपा गया. जांच के दौरान हमने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इस मामले में शामिल बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस केस के लिए दो एसआईटी टीमें बनाई गई थीं. रांची से एफएसएल और सीआईडी की टीम भी पहुंची. पीड़िता को डीएलएसए (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के तहत मुआवजा दिया जायेगा.