Jan Suraj Party के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का बयान, जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों ने बिहार को धोखा दिया
मुंगेर में जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार की जनता को पिछले 40 वर्षों से धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी जातिवाद को मानने वाली नहीं है और समाज को पांच वर्गों—अगड़ा, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक और दलित—में बांटकर देखती है. भारती ने यह भी वादा किया कि उनकी सरकार हर वर्ग को उनकी जनसंख्या के आधार पर भागीदारी देगी. इस दौरान उन्होंने पार्टी की बूथ कमिटी और पंचायत कमिटी बनाने की दिशा में भी काम करने की बात कही. साथ ही, उन्होंने महात्मा गांधी, अब्दुल हमीद और बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया.