पटना में वोटिंग से पहले कड़ी जांच, तैनात उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर
सौरभ झा Wed, 29 May 2024-10:22 pm,
1 जून को सातवें और अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मतदान होना है. सुरक्षा के लिहाज से और चुनाव को किसी तरीके से प्रभावित कोई ना करा सके इसको लेकर पटना में विभिन्न चौक चौराहों पर उत्तराखंड पुलिस और हिमाचल पुलिस के जवान अलर्ट मोड में होकर एक-एक गाड़ी की चेकिंग कर रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर इन जवानों को बिहार में तैनाती की गई है. पटना के आर ब्लॉक गोलंबर पर हर एक गाड़ी की चेकिंग पुलिस के जवानों के द्वारा किया गया. इसके अलावा बिहार पुलिस के जवान भी चेकिंग करने में सहयोग करते नजर आ रहे हैं. गाड़ी को रोक कर चेक किया जा रहा है कि भारी मात्रा में कैश, शराब या चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई वस्तु तो नहीं है.