NEET पेपर लीक मामले पर Sudhakar Singh ने साधा निशाना, कहा-`मुद्दे को भटकाया जा रहा`
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह ने नीट पेपरलीक मामले पर कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग नाम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जब से मोदी सरकार आई है, देश में सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं. जिन राज्यों में उनकी सरकार है, वहां पर पेपर लीक हो रहे हैं." सुधाकर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जब बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार थी, तब ऐसी कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य अभियुक्त को बचाने के लिए तेजस्वी के निजी सहायक का नाम लाया जा रहा है. सुधाकर सिंह ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बेहतर परिणाम आएंगे और परीक्षाओं में हो रही अनियमितता पर रोक लगेगी.