गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 1 करोड़ रुपये तक का लोन और 50 फीसदी सब्सिडी
सौरभ झा Thu, 29 Aug 2024-10:32 pm,
बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए मीठा उद्योग की नई योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया है, जो किसानों के जीवन में एक नया सवेरा लेकर आएगी." "इस योजना के तहत किसानों को चार प्रकार के ऋण दिए जाएंगे, जिसकी राशि 25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक होगी. सबसे खास बात यह है कि इस ऋण पर 50% सब्सिडी भी दी जाएगी. यानी, किसानों को इस योजना से न केवल वित्तीय मदद मिलेगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी." "जिन क्षेत्रों में चीनी मिलें नहीं हैं, वहां के गन्ना किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. वहीं, जिन क्षेत्रों में पहले से चीनी मिलें हैं, वहां के किसानों के लिए भी सरकार खास कदम उठा रही है. जिससे वे अपने उत्पादन को बढ़ा सकेंगे.