Sunil Pandey के BJP में शामिल होने पर सियासी हलचल, RJD - BJP कार्यालय के बाहर लगे विवादित पर्चे
तरारी से कई बार विधायक रहे सुनील पांडे अपने बेटे विशाल के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिससे बिहार की सियासत में हलचल मच गई है. पटना में आरजेडी और बीजेपी कार्यालय के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विवादित पर्चे लगाए गए, जिसमें सुनील पांडे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पर्चों में उन्हें आरा सिविल कोर्ट बम ब्लास्ट, बरमेश्वर मुखिया और सिलु मिया की हत्या, हथियारों की सप्लाई, बैंक लूटपाट और कई अन्य आपराधिक मामलों का आरोपी बताया गया है. हालांकि, बीजेपी कार्यालय के बाहर लगे इन पर्चों को तुरंत फाड़ दिया गया. सुनील पांडे के बीजेपी में शामिल होने से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, और विपक्षी दलों ने इस कदम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.