RJD विधायक Surendra Yadav का बड़ा बयान, जहानाबाद लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
पूर्व मंत्री और राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि 1981 से लेकर अब तक हमें लालू यादव का भरपूर आशीर्वाद मिला है. तब से लेकर आज तक हम कभी पीछे नहीं हटे. हम लालू प्रसाद जी के बेटे हैं और सच्चे सिपाही हैं, हनुमान भी हैं. हमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है, हम जहानाबाद के लिए जरूर लड़ेंगे. बिहार में बीजेपी 400 और 40 सीटें जीतेगी लेकिन सुरेंद्र यादव ने कहा कि पहले ये लोग 10 सीटें जीतें. ऐसे बयान देने वालों को जहानाबाद में आकर मेरे खिलाफ लड़ना चाहिए. जब वे हमें जहानाबाद में हरा देंगे तब हमें विश्वास हो जाएगा कि हम 40 पार, 400 पार कर जाएंगे.