KBC में जीते थे 5 करोड़, अब 119वीं रैंक हासिल कर Sushil Kumar बने BPSC टीचर
मोतिहारी के सुशील ने फिर कमाल किया है. सबसे पहले उन्होंने कौन बनेगा करोड़ पति के पहले विजेता बनकर पांच करोड़ रुपये जीतकर देश का नाम रोशन किया, उसके बाद सुशील कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा दी और उसमें जीत हासिल की, सुशील ने 6 से 8 और 11 से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने दोनों परीक्षाओं में जीत हासिल की है. सुशिन ने वर्ष 6 से 8 तक सामाजिक विज्ञान में 1692वीं रैंक हासिल की है. जबकि +2 में उन्हें मनोविज्ञान में 119वीं रैंक मिली है.