स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का वायरल हुआ आखिरी वीडियो, ऑक्सीजन सपोर्ट पर `सैयां निकस गए` गाने का रियाज करती दिखीं
Swar Kokila Sharda Sinha last video: पटना: बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दिल्ली AIIMS के ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद मशहूर गाने 'सैयां निकस गए' का रियाज करती दिख रही हैं. संगीत प्रेमियों के लिए यह वीडियो भावुक कर देने वाला है, जहां वह अपनी अंतिम घड़ियों में भी संगीत से जुड़ी रहीं. शारदा सिन्हा के इस जज़्बे को देख लोग भाव-विभोर हो रहे हैं और उनकी कला के प्रति निष्ठा को सलाम कर रहे हैं. इस वीडियो को देख उनके चाहने वाले उनकी अद्भुत संगीत साधना को याद कर रहे हैं. उनके निधन से बिहार समेत पूरे देश में शोक की लहर है.