माहवारी स्वच्छता पर शिक्षिका का अनूठा प्रयास, सेनेटरी पैड का रूप लेकर दी छात्राओं को जानकारी, वीडियो हुआ वायरल
बिहार के सुपौल जिले में एक शिक्षिका द्वारा छात्राओं को माहवारी स्वच्छता का ज्ञान देने के अनूठे प्रयास की सराहना हो रही है. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कटहरा खतबे टोला की शिक्षिका स्मिता ठाकुर ने सेनेटरी नेपकिन का रूप लेकर छात्राओं को माहवारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उनका यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसे समाज में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. शिक्षिका का यह प्रयास छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आमतौर पर कम देखने को मिलता है. इस पहल के जरिए स्मिता ठाकुर छात्राओं को यूटीआई, सरवाइकल कैंसर, और अन्य बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में भी बता रही हैं. इस अनूठी पहल से छात्राओं में माहवारी से जुड़े विषयों पर खुलकर बात करने का आत्मविश्वास भी बढ़ा है.