कटिहार के स्कूल में निकले 36 सांप, भयभीत बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय बंद
कटिहार के बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत प्राथमिक विद्यालय मनोहरी में तीन दिनों में 36 सांप निकलने से बच्चों और शिक्षकों में भय का माहौल है. विद्यालय के सहायक शिक्षक राजीव कुमार ने दिलेरी दिखाते हुए सभी सांपों को पकड़ लिया. बावजूद इसके, शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विद्यालय को अगले तीन दिन के लिए बंद कर पूरी तरह से सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में कीटनाशक का छिड़काव और दरारों की मरम्मत की जाएगी. स्कूल प्रबंधन ने 16 जुलाई तक विद्यालय बंद रखने का फैसला किया है ताकि बच्चों में सांपों का आतंक न रहे.