Tej Pratap Yadav ने मंच से किया ऐलान, कहा-`भाजपा आरएसएस वालों को खदेड़िए`
सातवें चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार का शोर थम गया. प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी दमखम लगा रहे है. इसी क्रम में बुधवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के फुलवारीशरीफ के परसा में इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए एक जनसभा का आयोजन किया. इस आयोजन में तेज प्रताप यादव के अलावे भोजपुरी सिंगर एक्टर खेसारी लाल यादव भी मीसा भारती के समर्थन में पहुचे. इस सभा मे तेज प्रसाद यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते दिखे. उन्ही के अंदाज़ में लोगों को संबोधित किया और मीसा भारती के पक्ष में वोट करने की अपील की.