शिव भक्ति में लीन Tej Pratap Yadav का अनोखा अंदाज, शिवलिंग से लिपटकर किया दुग्धाभिषेक
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तेज प्रताप यादव ने स्वयं इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए दिख रहे हैं और एक पुजारी उन्हें लगातार दूध, गन्ने का रस और भांग जैसे विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव शांत भाव से भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और पूरी श्रद्धा के साथ शिवलिंग से लिपटे हुए हैं. इस अनोखे अंदाज में शिव भक्ति को लेकर तेज प्रताप यादव की इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. उनकी यह भक्ति का तरीका कई लोगों के लिए चर्चा का विषय बन रहा है. देखें वीडियो