DSS के स्थापना दिवस पर Tej Pratap ने भरी हुंकार, कहा- राम को नहीं कर सकता कोई हाईजैक
डीएसएस के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर तेज प्रताप यादव ने केक काटा और मीडिया से बातचीत की. आज यानि 14 जनवरी 2024 को धर्म निरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का 10वां स्थापना दिवस था. इस मौके पर तेज प्रताप ने कहा कि डीएसएस एक ऐसा संगठन है जो किसी जाति और धर्म में भेदभाव नहीं करता. तेज प्रताप ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई, हम सब आपस में भाई-भाई हैं. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हम उन लोगों को संदेश दे रहे हैं जो माहौल खराब कर रहे हैं. हम पूरे देश और दुनिया में मानव धर्म का प्रसार करना चाहते हैं. जानिए और क्या कहा तेजप्रताप यादव ने.