तेज प्रताप यादव का इस्कॉन मंदिर पर गंभीर आरोप, मंदिर में घिनौने कृत्यों का किया खुलासा
आरजेडी विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन पटना में घटी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस्कॉन मंदिर के अध्यक्षा और कुछ भक्तों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में भक्तों की श्रद्धा और गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है. तेज प्रताप ने दावा किया कि उन्होंने पहले भी इन कृत्यों का खुलासा किया था, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. उन्होंने कहा कि अगर उस समय उचित कार्रवाई की गई होती, तो आज यह स्थिति न आती. उन्होंने नाबालिग बच्चों के शोषण और काले कारनामों की लिस्ट का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर सरकार और इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.